in

BHIM UPI App क्या है – What is BHIM & How To Use in Hindi

Digital India को बढ़ावा देने के लिए BHIM Application को launch किया गया था। अभी भी काफी लोगों की BHIM UPI Application क्या है, कैसे काम करती है और कैसे इसका इस्तेमाल करें इसके बारे में काफी असमंजस है। 

अब वो जमाना गया जब आपको किसी को पैसा भेजना हो तो मनी ऑर्डर करना पड़ता था, अब तो आप अपने Mobile Phone के जरिये किसी के भी Bank Account में 1 सेकंड में Money send कर सकते हैं। BHIM UPI भी एक ऐसी ही Mobile Application है जिसकी मदद से आप Bank to Bank money transfer आसानी से कर सकते हैं। 

BHIM UPI क्या है? – What is BHIM Application 

Cashless Economy को बढ़ावा देने के लिए और लोग ज्यादा से ज्यादा Digital transactions की ओर आगे बढ़ें इसी उद्देश्य से 2016 में BHIM Application को  launch किया गया था। 

BHIM क पूरा नाम Bharat Interface for Money है और इसे NPCI ने Develop किया है। BHIM एक UPI  आधारित Application है, जिसमें आप एक Bank Account से दूसरे Bank Account में तुरंत Fund Transfer कर सकते हो। 

एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे भेजने के अलावा आप BHIM Application के जरिये Online/offline payment भी कर सकते हो। 

BHIM Application UPI आधारित Application है  और UPI को भी NPCI ने लॉंच किया है। 

BHIM Application में आपको अपना Bank Account Add करना पड़ता है और उसके बाद आप सीधे BHIM Application पर अपने Bank Account से Money send/receive कर सकते हैं। 

BHIM Application कैसे करें इस्तेमाल 

BHIM Application पूरी तरह UPI आधारित App है, जैसे IMPS,NEFT होता है वैसे ही UPI भी एक payment system है। 

BHIM Application को आप Playstore और iOS store से अपने phone में install कर सकते हैं। 

इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, जिसमे आपको 3 steps follow करना है, उसके बाद आप अपने Bank Account से किसी भी Bank Account में पैसे भेज सकते हैं, अपने Bank account में पैसे receive कर सकते है और साथ ही online payment भी कर सकते हैं। 

BHIM Application का इस्तेमाल करने के लिए जो 3 Steps आपको follow करना है, वो हैं:

  1. Bank Account Add करना  
  2. UPI PIN Set करना
  3. UPI ID बनाना 

ये तीनों Steps पूरे करने के बाद आप BHIM Application का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये देखते हैं कैसे इन 3 Steps को आप Complete कर सकते हैं। 

1. Add Bank Account 

BHIM App का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Bank Account Add करना होगा। इसके लिए आपके Bank Account से आपका mobile number register होना जरूरी है, क्यूंकी BHIM Application में सबसे पहले आपको अपना Bank Registered Mobile number verify करना होगा, उसके बाद ही आप Bank Account add कर सकते हैं। 

Bank Account Add करने के लिए BHIM App खोलें और अपना Mobile Number verify करे, verify करने के लिए BHIM App एक SMS send करेगी इसलिए ध्यान रहे SMS भेजने के लिए पर्याप्त balance हो। ये भी ध्यान रहे की SMS सिर्फ आपके Bank registered mobile number से ही send हो। 

BHIM Register

Mobile number verify करने के बाद अब आपको login PIN set करना है, वो set कर लीजिये। 

BHIM register

अब आपको अपना Bank Account Add करना है, अपनी Bank को select करें। Bank Account select करने के बाद आप अपना Bank Account number देख सकते हैं, उसे select करें। 

BHIM Add Bank Account

लीजिये आपने Bank Account BHIM App में Add/link कर लिया है। अब बारी है UPI PIN set करने की …..

2. Set UPI PIN (BHIM App)

UPI PIN कुछ और नहीं बल्कि यह 4-6 digits का Password होता है जिसे आपको तब Enter करना पड़ता है जब आप किसी को अपने Bank Account से पैसा भेज रहे होते हैं या Online payment कर रहे होते हैं। Authentication के लिए UPI PIN आपको देना पड़ता है। 

UPI PIN को Set करने के लिए आपके पास अपनी Bank का ATM/Debit Card होना जरूरी है, उसके बिना ना तो आप UPI PIN set कर पाएंगे और न ही BHIM Application का इस्तेमाल कर पाएंगे। 

Bank Account Add करने के बाद Set UPI PIN को select करें और अगली स्क्रीन में आपको अपने ATM/Debit Card के 16 digits number में से Last 6-digits number enter करना है और Expiry date enter करना है, expiry date को valid upto/valid thru भी कहते हैं। 

BHIM Set UPI PIN

चलिये अब अगली स्क्रीन में OTP enter करके आप अपनी UPI PIN set कर लीजिये। 

set upi pin bhim

UPI PIN set करने के बाद अब आप किसी भी व्यक्ति के Bank Account में अपने Bank Account से Money send कर सकते हैं, अपने bank account का balance भी देख सकते हैं।

अब बारी है अपनी UPI ID बनाने की। 

3. Create UPI ID (BHIM Application)

UPI ID को VPA भी कहते हैं। दरअसल UPI में आप अपना Bank Account number बताए बिना ही Money receive कर सकते हैं,इसके लिए आपको सामने वाले को सिर्फ अपना UPI ID देना है। वैसे ही कोई व्यक्ति अपनी UPI ID आपको दे सकता है और आप UPI के जरिये उसकी UPI ID enter कर उसके Bank Account में money transfer कर सकते हैं। 

UPI से Money send/receive तभी हो सकती है जब दोनों व्यक्ति के पास Valid और working UPI ID हो और वो उसके Bank Account से लिंक हो। 

UPI ID सीधे आपके Bank Account से link होती है, इसलिए जब भी आप UPI ID से Money Send/Receive करते हैं तो वो पैसा तुरंत आपके Bank Account में Credit हो जाता है। 

BHIM Application पर अपनी UPI ID देखने के लिए या New UPI ID बनाने के लिए Profile खोलें। 

BHIM create UPI ID

Profile में आप अपनी default UPI ID देख सकते हैं जो की आपके Mobile number से Create हुई है जैसे की 99788XX3@UPI 

BHIM create UPI ID

आप अपनी UPI ID को अपने ढंग से बना भी सकते हैं, उसके लिए Add UPI ID को select करें और अगली स्क्रीन में अपना name enter कर अपनी UPI ID create करें। ध्यान रहे New UPI ID बनाने के बाद उसे Primary set कर दीजिये। 

यह UPI ID अब आप किसी के साथ भी share कर सकते हैं, जो की आपको UPI Application के जरिये पैसा भेज रहा हो। 

लीजिये अब आप पूरी तरह से तैयार हैं BHIM UPI Application का इस्तेमाल करने के लिए। 

BHIM UPI पर Account Balance देखें

BHIM Application पर एक बार अपना Bank Account add करने के बाद और UPI PIN set करने के बाद अब आप अपने Bank Account Balance देख सकते हैं। 

BHIM App पर Account balance देखने के लिए, Bank Account पर जाकर Check Balance को select करें। 

BHIM check balance

BHIM UPI पर किसी भी Bank Account में Money transfer करें 

अब आप BHIM UPI App के जरिये अपने Bank Account से किसी भी Bank Account में online money transfer कर सकते हैं। इसके लिए आप सामने वाले की UPI ID का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर सामने वाले का Bank Account number + IFSC code का भी इस्तेमाल कर money transfer कर सकते हैं। 

अपने Bank Account से किसी भी Bank Account में money send करने के लिए Send पर जाएँ 

BHIM send money

Send पर जाने के बाद अगर सामने वाले की UPI ID आपके पास है तो उसकी UPI ID enter करके आप उसे Money send कर सकते हैं। 

BHIM send money

आप सामने वाले के Bank Account number से भी Money send कर सकते हैं उसके लिए A/C + IFSC select करें और उसकी Bank select करें। अगली स्क्रीन में सामने वाले का Account number और IFSC code डालकर आप सामने वाले को money send कर सकते हैं। 

BHIM send Money

UPI PIN Change/Reset कैसे करें 

अगर आप किसी कारणवश अपनी BHIM UPI ID forgot कर गए हैं तो आप उसे Reset भी कर सकते हैम उसके लिए आपको फिर से अपना ATM/Debit card number का इस्तेमाल कर UPI PIN set करना होगा। 

यदि आपको अपना BHIM UPI Pin change करना है तो आप बिना ATM card के भी कर सकते हैं,उसके लिए आपको अपना old UPI pin enter करना होगा। 

अपनी BHIM UPI PIN  change या reset करने के लिए Bank Account पर जाइए और वहाँ Change UPI PIN या Reset UPI PIN option select कीजिये। 

BHIM change reset UPI PIN

BHIM UPI Transaction limit – कितना पैसा भेज सकते हैं?

BHIM UPI पर फिलहाल आप छोटे-छोटे transactions कर सकते हैं। हर दिन आप 1 Lac की limit में 20 transactions कर सकते हैं। 

मतलब की आपके पास 1 Lac Per day की limit है, इस limit के अंदर आप 20 बार किसी को Money transfer कर सकते हैं। 

किसी एक Bank Account में आप कम से कम 10,000 और Maximum 40,000 तक प्रतिदिन Send कर सकते हैं। 

यह limit समय-समय पर बदलती रहती है। 

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले संवाल)

Q.1: क्या मेरी बैंक UPI को support करती है?

  • BHIM App को सभी Bank support करतीं हैं, ठीक वैसे ही जैसे IMPS को support करतीं हैं।

Q.2: क्या UPI PIN के लिए Debit card जरूरी है?

  • जी हाँ, Debit card जरूरी है UPI PIN set करने के लिए। 

Q.3: BHIM Application सुरक्षित है?

  • जी हाँ, यह पूरी तरह से सुरक्षित है।  यह NPCI द्वारा निर्मित है और UPI भी NPCI का ही product है। 

Q.4: अपने Bank account से किसी के Bank Account में पैसा भेजने के लिए क्या करें?

  • आप सामने वाले की UPI ID या फिर उसके Bank Account number + IFSC code से money send कर सकते हैं। 

Q.5: अपनी UPI ID कब share करें Money receive करने के लिए?

  • जब सामने वाला व्यक्ति भी UPI से आपको Money send कर रहा हो तब आप अपना UPI ID देकर भी अपने Account में money receive कर सकते हो। 

Q.6: मेरा Bank Account नहीं Add हो रहा, ऐसा क्यूँ?

  • ऐसा तभी हो सकता है जब आपका Mobile number जो आपने BHIM App पर verify किया है वो Bank से Register ना हो। अतः यह सुनिश्चित कर लें की SMS verification आपके Bank Registered mobile number से ही हो। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

NPCI kya hai

NPCI क्या है और क्या काम करती है? – What is NPCI in Hindi

होली पर हिन्दी निबंध Holi Essay in Hindi

होली पर हिन्दी निबंध | Holi Essay in Hindi