कई लोग अभी भी असमंजस मे हैं की आखिर ये Debit card (डेबिट कार्ड) का क्या मतलब है और कहाँ-कहाँ इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
बैंक के बाहर जाकर भी आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे की लेन देंन कर सकें उसके लिए आज पेमेंट के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। बैंक Credit card, ATM card, debit card, Virtual card जैसे कई तरह के कार्ड भी उपलब्ध कराती है।
तो अब ये डेबिट कार्ड क्या होता है इसके बारे मे हम आपको बताने जा रहे हैं।
Debit Card (डेबिट कार्ड) क्या है?
बैंक मे अकाउंट खुलवाने के बाद आपको जो Physical card (Plastic card) दिया जाता है दरअसल वही है आपका Debit card, जिसे हम ATM Card भी कहते हैं। ये डेबिट कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है यानि की जो भी transaction आप इस कार्ड से करेंगे वो पैसा सीधा आपके अकाउंट से काट लिया जाएगा।
Debit का मतलब होता है पैसा निकालना। यानि इस कार्ड के जरिये आप ATM machine मे जाकर पैसा निकाल सकते हैं और ऑनलाइन भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अक्सर लोग इस बात से असमंजस मे रहते हैं की ATM card अलग है और डेबिट कार्ड अलग है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है, दोनों एक ही हैं। हाँ ऐसा कह सकते हैं की ATM card को थोड़ा Advanced बनाया गया है और उसे डेबिट कार्ड नाम दिया गया है।
बैंक अकाउंट खोलने के बाद तुरंत आपको ये कार्ड दे देती है या फिर आपको कुछ दिनों मे कुरियर के जरिये मिल जाता है।
डेबिट कार्ड कहाँ कर सकते हैं इस्तेमाल
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आप ATM machine, PoS machine पर कर ही सकते हैं साथ-साथ ये कार्ड ऑनलाइन भी काम करते हैं। आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
कई डेबिट कार्ड सिर्फ Domestic level के तौर पर काम करते हैं और कुछ International level पर काम करते हैं।
जो International डेबिट कार्ड होते हैं उनका इस्तेमाल आप विदेश मे ATM पर भी कर सकते हैं और ऑनलाइन विदशी वैबसाइट पर भी।
जबकि Domestic डेबिट कार्ड सिर्फ देश के अंदर ही ATM machine और ऑनलाइन domestic websites पर काम करते हैं।
Debit card के प्रकार
बैंक जो आपके लिए डेबिट कार्ड issue करती है वो अलग-अलग Financial institutional (डेबिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर) के जरिये करती है, उनके साथ partnership के जरिये इन कार्ड को ग्राहकों को दिया जाता है।
डेबिट कार्ड आप अपनी पसंद का ले सकते हैं जो भी कार्ड कंपनी आपके लिए अच्छी है वो आप पसंद कर सकते हैं और बैंक से Request कर सकते हैं।
डेबिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर के नाम से ही ये कार्ड जाने जाते हैं। इनके प्रकार निम्न हैं:-
- Visa Debit card
- MasterCard debit card
- Maestro Debit card
- Rupay Debit card
ये सभी कार्ड सर्विस देने वाली कंपनी हैं। Rupay जो ATM card देता है वो केवल भारत मे ही काम करता है। Rupay को भारत की NPCI ने लॉंच किया था। जबकि VISA और mastercard देश-विदेश मे इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे मिलता है?
जैसा की हमने आपको बताया अब सभी बैंक ग्राहकों को Debit card ही दिया जाता है। इसको ATM card भी कहा जाता है।
बैंक अकाउंट खोलने के बाद तुरंत आपको ये कार्ड दिया जाता है जिसमे आपका नाम प्रिंट नहीं होता। अगर आपको अपने नाम का printed debit card चाहिए तो आप अलग से order कर सकते हैं। बैंक भी कई तरह के डेबिट कार्ड ऑफर करती है और इनकी कीमत (चार्ज) भी अलग-अलग होती है।
अगर आपको कोई दूसरा कार्ड चाहिए तो आप अपना हाल का कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं और दूसरा ऑर्डर कर सकते हैं।
क्या चार्ज होता है?
डेबिट कार्ड (ATM card) का चार्ज हर बैंक का अलग-अलग होता है। इनकी annual fees और Issue fees अलग-अलग होती है जो की कार्ड के प्रकार पर निर्भर करती है। सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक – दोनों अलग-अलग fees वसूल करते हैं।
- Rupay Debit card जो की ATM machine और Domestic online website पर इस्तेमाल किया जा सकता हैं और इसकी कीमत काफी कम होती है। कई बैंक इसका Annual charge नहीं लेती और lifetime free होता है, जबकि कुछ बैंक Rs.100 वार्षिक फी लेती हैं।
- VISA और MasterCard जैसे कार्ड की Annual fee और issue fee Rs.200-300 तक होती है। अगर कार्ड International है तो ये 400-700 Annual fee बैंक लेती है।
हम आशा करते हैं अब आपको समझ मे आ गया होगा की आखिर Debit Card क्या होता है। अब सभी बैंक अकाउंट धारकों को यही कार्ड दिया जाता है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से ये कार्ड ले सकते हैं।