IAS (आईएएस) को आज की युवा पीढ़ी एक बेहतर करियर ऑप्शन मानती है लेकिन इसमें सफल वही लोग हो पाते हैं जो वाकई में मेहनती हैं। IAS Officer बनने से पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है की आखिर IAS क्या है और कैसे बनते हैं एक आईएएस ऑफिसर?
IAS क्या है – What is Indian Administrative Service (IAS)?
IAS का full form – Indian Administrative Serviceहै जिसे हिन्दी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं।
यह IPS, IFS आदि 24 सेवाओं में से एक प्रतिष्ठित सेवा है, जिसके लिए UPSC (Union Public Service Commission) उम्मीदवारों के चयन के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) आयोजित करता है। IAS में चुने गए व्यक्ति को कलेक्टर, कमिश्नर, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रमुख, मुख्य सचिव, कैबिनेट मंत्री आदि जैसी बहुत ही विविध सेवाओं में काम करने का मौका मिलता है।
यदि आपके अंदर भी देश की सेवा करने का जुनून है तो IAS में आपका स्वागत है, देश की सेवा करने के लिए यह सबसे अच्छा कैरियर विकल्प है।
IAS अधिकारी कैसे बनें – How To Become IAS in Hindi
आम तौर पर IAS बनने के लिए जो परीक्षा दी जाती है उसे IAS Exam कहते हैं लेकिन आधिकारिक रूप से इसे UPSC Civil Service Exam कहा जाता है। यह Exam तीन भागों में होती है – प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू।
IAS में शामिल होना हर किसी के बस की बात नहीं क्यूंकी यहाँ भी स्पर्धा ज्यादा है। IAS में वही सफल होता है जिसके अंदर इस कैरियर को लेकर जुनून है और वो इसके लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो।
हर साल लाखों लोग IAS की तैयारी करते हैं लेकिन सफल कुछ लोग ही हो पाते हैं।
UPSC CSE क्या है?
UPSC Civil Service Exam इसे कहा जाता है। आईएएस अधिकारी बनने के लिए आपको यही परीक्षा देनी पड़ती है।
UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) इस सेवा के लिए सही उम्मीदवारों का चयन करने के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसी है। हर साल सभी 1000 सेवाओं के लिए लाखों उम्मीदवारों में से केवल 1000 उम्मीदवारों का चयन किया जाता है।
हर साल लगभग 10 लाख लोग UPSC exam के लिए आवेदन करते हैं जिसमे से लगभग 5 लाख लोग CSE की प्रारम्भिक परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) को सबसे कठिन Exam में से एक माना जाता है।
CSE EXAM के 3 चरण हैं जो आपको पार करने पड़ते हैं:
- परीक्षा का पहला चरण – इसमें आपसे Objective प्रश्न पूछे जाते हैं और यह सबसे पहली परीक्षा है जो आपको पार करनी पड़ती है।
- दूसरे चरण की परीक्षा लिखित (written) होती है। यह आपकी मुख्य परीक्षा होती है।
- मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद आपको Interview का सामना करना पड़ता है जिसमे आपकी Personality और बुद्धिमत्ता का परीक्षण किया जाता है। Interview के दौरान आप से ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब आपको बड़ी ही चतुराई और समझदारी के साथ देना पड़ता है।
CSE Exam के तीनों चरण समाप्त होने के बाद Result की बारी आती है।
IAS परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility)
UPSC CSE में भाग लेने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता – आपको किसी भी विषय में डिग्री (स्नातक/Graduate) होना जरूरी है। अगर आप Final Year में हैं तो भी CSE के लिए आवेदन कर सकते हैं।
IAS Exam के लिए उम्र सीमा (Age Limit)
IAS परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है। सामान्य वर्ग (General Category) के लिए ऊपरी आयु सीमा 32 वर्ष है, ओबीसी के लिए यह 35 वर्ष है जबकि एससी / एसटी के लिए यह 37 वर्ष है।
CSE Exam की कितनी बार प्रयास कर सकते हैं?
सामान्य श्रेणी (general) के उम्मीदवारों के पास CSE को क्लियर करने के लिए कुल 6 प्रयास होते हैं, OBC के पास 9 साल होते हैं, और SC / ST उम्मीदवार तब तक प्रयास कर सकते हैं जब तक उनकी आयु सीमा खतम नहीं हो जाती।
आईएएस ऑफिसर की पगार (IAS Officer Salary)
आईएएस का पद देश में सार्वजनिक क्षेत्र के पदों की सबसे अधिक मांग में से एक है। 7 वें वेतन आयोग के बाद, एक जूनियर आईएएस अधिकारी को लगभग 60,000 रुपये (प्रति माह) की पगार मिलती है और साथ में हाउस रेंट या यात्रा जैसे अतिरिक्त भत्ते के मिलने की भी संभावना होती है।
एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, जैसे कि एक कैबिनेट सचिव, हर महीने लगभग 2.5 लाख रुपये कमा सकता है।
IAS की तैयारी कैसे करें?
अगर आप भी IAS बनने के इच्छुक हैं तो सबसे पहले तो आपको अपना Graduation पूरा करके IAS Coaching Center join करना चाहिए। आप अपने शहर के प्रसिद्ध Coaching Center में जा सकते हैं। आप ऑनलाइन Search कर सकते हैं की आपके शहर में कौन-कौन से बेहतर Coaching Centers हैं।
इन कोचिंग सेंटर में आपको आईएएस के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और जो भी आपके मन में सवाल हैं वो यहाँ क्लियर हो जाएंगे।
IAS की तैयारी के लिए Books आप ऑनलाइन मंगा सकते हैं। जिन्हें पढ़कर आप IAS परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।
इसके साथ ही आपको अपनी Personality को भी निखारने की जरूरत है क्यूंकी इंटरव्यू के दौरान वो ही खास रूप से देखी जाती है।
आशा करते हैं IAS क्या है और IAS कैसे बनें इसकी जानकारी आपको मिल गयी होगी। देश की सेवा करने के लिए यह एक बेहतर करियर विकल्प है।