बैंक में अकाउंट खोलने के बाद बैंक अगर आपको Rupay ATM Debit Card दे तो चौकने की जरूरत नहीं, दरअसल यह भारत का अपना कार्ड पेमेंट नेटवर्क है। अब तक आप VISA, mastercard और maestro के कार्ड इस्तेमाल करते थे जिनकी कीमत भी ज्यादा होती थी और charges भी।
Rupay क्या है – आज हम आपको इसके बारे में बताने वाले हैं।
Rupay क्या है – What is Rupay?
RuPay भारत का पहला एक तरह का घरेलू (Domestic) डेबिट और क्रेडिट कार्ड (Debit Card & Credit Card) भुगतान नेटवर्क है, जो की पूरे भारत में ATM, POS उपकरणों और ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
Rupay को NPCI (National Payments Corporation of India) ने 2012 में launch किया था। यह एक अत्यधिक सुरक्षित नेटवर्क है जो की आपको एंटी-फ़िशिंग (Anti-fishing) से बचाता है।
Rupees और Payment शब्दों को मिलाकर Rupay नाम रखा गया, यह भारत का अपनी Debit Card और Credit Card payment के लिए लॉंच की गयी पहल है। कई International Payment Networks जैसे की VISA, MasterCard आदि को आज हमारा अपना Rupay चुनौती दे रहा है।
RuPay RBI की Cashless Economy की शुरुआत करने के दृष्टिकोण को पूरा करता है। Cash less economy तभी संभव है जब प्रत्येक भारतीय बैंक और वित्तीय संस्थान को आज की Technology का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाए और Electronic Payment के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
इसी दिशा में कदम उठाते हुये, देश के सभी लोगों को ATM card उपलब्ध कराया जाए इसके लिए Rupay की शुरुआत की गयी।
Rupay Card जारी करने वाली बैंके
वर्तमान में, RuPay ने देश भर में लगभग 600 अंतर्राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय बैंकों के साथ सहयोग किया है। इसके दस प्रमुख Promoter Bank हैं- भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, बैंक ऑफ़ इंडिया, ICICI बैंक, HDFC बैंक, सिटी बैंक N. A. और HSBC।
देश की लगभग सभी Bank Rupay Card अपने ग्राहकों के लिए issue करतीं हैं।
Rupay Card कहाँ -कहाँ स्वीकार्य
RuPay कार्ड भारत भर में लगभग सभी एटीएम में स्वीकार किए जाते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, RuPay प्लेटफॉर्म के तहत भारत में 2 लाख से अधिक एटीएम और 26 लाख से अधिक PoS टर्मिनल हैं। एटीएम और PoS टर्मिनलों के अलावा, RuPay Card को Domestic Online payment gateway पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे की ऑनलाइन shopping website
भारत के सभी ATM और POS पर Rupay Card काम करते हैं।
Rupay Card के फायदे
- Rupay Card अन्य कार्ड के मुक़ाबले कम charges में आप ले सकते हैं। ये कार्ड Domestic level पर ही काम करते हैं इसकी वजह से charges बहुत कम होते हैं।
- आपके Transactions और Data की information ज्यादा सुरक्षित रहेगी, क्यूंकी ये कार्ड देश में ही काम करते हैं इसलिए International fraud की संभावना नहीं है।
- ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोग बैंकिंग सुविधा से वंचित हैं, Charges ज्यादा होने से उनके पास ATM card भी नहीं होता। Rupay के charges कम होने से अब सभी ATM card ले पाने में सक्षम होंगे।
- Domestic level पर आप अपने Rupay card का इस्तेमाल हर जगह कर सकते हैं चाहे वो ATM हो, Pos हो या ऑनलाइन।
Rupay Card के प्रकार
Rupay Card कई तरह के Cards आपको प्रदान करता है।
- Rupay Credit Card
- Rupay Contactless card
- Debit Card
- Prepaid Card
- Global card
- Bharat QR
Rupay Contactless
संपर्क रहित भुगतान इस कार्ड की खास बात है, मतलब की Contactless card में आपको अपना कार्ड POS में swipe या Insert नहीं करना पड़ता, बस उसके नजदीक लाकर आप payment कर सकते हैं, इसी को कहते हैं Contactless.
Rupay Card से Online Payment कैसे करें?
बैंक की तरफ से दिया जाने वाला Rupay Card सभी Domestic Online Payment को support करता है, आप e-commerce websites पर अपने कार्ड से payment कर सकते हैं।
Rupay Card से e-commerce website पर Payment करने के लिए आपको Payment Page पर Debit Card option select करना है, इसके बाद Card details डालना है और उसके बाद आपको OTP enter करना है जो की आपके Bank register mobile number पर आएगा।
तो इस कहते हैं Rupay जो आज सभी बैंक उपभोगताओं को दिया जाता है।